इटारसी। पाकिस्तान में हिन्दुओं पर अत्याचार, हिन्दू धर्मस्थलों को तोडऩे, हिन्दुओं की हत्या और हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन कराने के खिलाफ शहर का सिंधी समाज गुस्से में है। समाज ने रविवार को मौन जुलूस निकालकर अपना विरोध प्रकट किया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम तहसीलदार तृप्ति पटेरिया को एक ज्ञापन सौंपा है।
पाकिस्तान में हिन्दुओं पर अत्याचार, हत्या, धर्मपरिवर्तन जैसी घटनाओं के विरोध में शहर के सिंधी समाज ने संत कंवरराम सिंधी धर्मशाला से मौन जुलूस निकाला। समाज के लोगों ने पाकिस्तान में हिन्दु अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। सिंधी कालोनी से मौन जुलूस प्रमुख मार्गों से होकर जयस्तंभ चौक पहुंचा था। रैली में समाज के लोगों ने हाथों में तख़्ितयां रखी थीं जिनमें इमरान शर्म करो, पाकिस्तान मुर्दाबाद, जबरिया धर्म परिवर्तन बंद करो जैसे नारे लिखे हुए थे। कार्यक्रम के विषय में समाज के वरिष्ठ सदस्य मनोहर सुंदरानी ने कहा कि सिंधी समाज पाकिस्तान में विगत कई दिनों से हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन कर रहा है, इटारसी में सिंधी समाज ने रविवार को आंदोलन किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पाक में हिन्दुओं पर अत्याचार और हत्या के विरोध में मौन जुलूस
For Feedback - info[@]narmadanchal.com