इटारसी। इस कलयुग में मानव को अपने पापों से मुक्त होना है, तो उसे अपनी मृत्यु को याद रखना होगा। जो कभी भी किसी भी वक्त आ सकती है। उसका समय निर्धारण परमात्मा ने कर रखा है। यह बात श्रीधाम वृंदावन की सुश्री प्रिंयका तिवारी ने वृंदावन गार्डन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा समारोह के तृतीय दिन कही। आज श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा एवं जिला भाजपा अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल भी पहुंचे थे। दोनों प्रवचनकर्ता का स्वागत किया।
सुश्री तिवारी ने श्रीहरि कथा को विस्तार देते हुए कहा कि मृत्यु जीवन का एक शास्वत सत्य है, जिसे कभी झुठलाया नहीं जा सकता, इसलिये श्री हरि कीर्तन के माध्यम से हमें अपने कर्म प्रधान जीवन के कुछ क्षण धर्म पुण्य कार्य में भी लगाना चाहिये ताकि हमारे जीवन के अनचाहे पाप मुत्यु के पूर्व यहीं पर समाप्त हो जायें। कथावाचक श्री धु्रव महाराज, भक्त अजामिल एवं जड़भरत प्रसंग को भी बड़ भक्ति भाव से बताया। यजवान मनीष ठाकुर ने बताया कि कथा के चतुर्थ दिवस में मंगलवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव सचित्र झांकी के साथ धूम धाम से मनाया जायेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पापों से मुक्त होना है तो मुत्यु को याद रखें : प्रियंका तिवारी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com