होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय में मंगलवार को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याएं सुनी एवं उनका निराकरण किया।
डॉ. शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ही पार्टी की असली रीढ़ है। हम सभी को मिलकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है। वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि आगामी मिशन 2018-19 में आप सभी प्राण-प्रण से जुट जाएं। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनोहर बडानी, जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार राठौर, जिला कार्यालय मंत्री सुधीर तिवारी, हंस राय, प्रकाश शिवहरे, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रांशु राने, नागेन्द्र तिवारी, अजय श्रीवास्तव, अर्पित मालवीय, ऋषभ शुक्ला, वैभव सोलंकी, राहुल चौरे सहित अनेकों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पार्टी कार्यालय पहुंचकर की कार्यकर्ताओं से मुलाकात
For Feedback - info[@]narmadanchal.com