बनखेड़ी। अखिल भारतीय किरार छत्रिय महासभा के संभागीय अध्यक्ष रामेश्वर पटेल के बड़े पिताजी एवं दामोदर पटेल, प्रीतम पटेल के पिता तुलाराम पटेल के निधन के बाद आयोजित रसोई कार्यक्रम के अवसर पर पटेल परिवार ने 101 राशन की पैकेट तैयार कर गरीबों में वितरित किए। रामेश्वर पटेल ने बताया कि ग्राम रहटवाड़ा एवं नगवाड़ा के गरीबों में 50 पैकेट का वितरण किया गया। वहीं 51 पैकेट नगर परिषद सीएमओ राजेंद्र शर्मा को नगर परिषद कार्यालय में सौंपे गए।राशन के पैकेट में आटा, दाल, चावल, शक्कर, तेल, नमक आदि सामग्री रखी गई है। इनके साथ ही हर पैकेट के साथ मास्क का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ जानकारी में बताया कि अनेक संस्थाओं ने भी राशन सामग्री के पैकेट प्रदान किए हैं जिसमें 100 पेकैट सिलीपाट फैक्ट्री, 100 आवर्धन लिमि, 150 पैकेट सकल दिगंबर जैन समाज एवं 18 क्विंटल गेहूं ग्राम माल्हनबाडा के किसानों ने प्रदान किए। इस गेहूं का आटा बनवाकर जरूरतमंदों को सूची बनाकर वितरित किया जा रहा है। राशन सौंपते समय रहटवाडा के पटेल परिवार से कुंजीलाल पटेल, रामेश्वर पटेल, दामोदर पटेल, सतीश पटेल, प्रवीण पटेल, सिया राम पटेल, आदि उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पिता की रसोई कार्यक्रम पर वितरित किए राशन के पैकेट

For Feedback - info[@]narmadanchal.com