इटारसी। समीप के गांव कांदई हिम्मत में वरिष्ठ किसान हरनाम सिंह चौहान उम्र करीब 90 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में उनके पुत्र बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट रिछपाल सिंह चौहान देश की सुरक्षा में लगे होने के कारण एवं कॅरोना महामारी के कारण आवागमन न होने से वे अपने पिता की अंतिम दर्शन नहीं कर पाएंगे और ना उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होना पाएंगे ।
पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएगा, सुरक्षा में लगा जवान

For Feedback - info[@]narmadanchal.com








