इटारसी। नर्मदांचल जल अभियान के अंतर्गत हल हारिणी अमावस्या के मौके से पौधरोपण अभियान की शुरुआत विश्राम गृह परिसर में पीपल और बरगद के पौधे रोपकर की गई।
शहर में के जलस्रोतों को जल से समृद्ध करने के साथ ही हरियाली की चादर ओढ़ाने के लिए प्रयासरत नर्मदांचल जल अभियान के अंतर्गत मंगलवार को हल हारिणी अमावस्या से पौधरोपण की शुरुआत की गई। अभियान से जुड़े जल योद्धाओं ने विश्राम गृह में पीपल और बरगद के पौधे रोपकर इसकी शुरुआत की है। आगामी दिनों में यह कार्यक्रम लगातार चलेगा और शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। पहले दिन विश्रामगृह में पौधरोपण के बाद सरस्वती स्कूल मालवीयगंज के परिसर में भी वृक्षमित्र दीपक अठौत्रा द्वारा उपलब्ध कराया गया पीपल का एक पौधा रोपा है। यहां प्राचार्य ने इस अभियान की सराहना की है।
पौधरोपण अभियान के अंतर्गत आगामी दिनों में कई जगह पौधे रोपे जाएंगे। अभियान के अंतर्गत बीस पौधे हर दिन लगाने का लक्ष्य है। एक मानसून वर्ष में दो सौ पौधे का लक्ष्य लेकर चल रहे अभियान के सदस्यों ने कहा है कि इन पौधों को वहीं लगाया जाएगा जहां स्थानीय लोग इसकी समुचित देखरेख और पोषण की जिम्मेदारी लेने को तैयार होंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पीपल और बरगद रोपकर पौधरोपण की शुरुआत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com