इटारसी। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन होशंगाबाद के तत्वावधान में स्व आशीष गोठी स्मृति राज्य ओपन टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबलों में मिक्स डबल्स में धार के संजय और मुस्कान की जोड़ी ने इंदौर के अनस और फौजिय़ा की जोड़ी को कड़ी टक्कर में 22-20, 20-22 और 21-19 से हराया। अंडर 17 खिताब युवराज वर्मा देवास और जयंत सिसोदिया धार के बीच खेला गया, जिसमें युवराज ने जयंत को 21-15 और 21-13 से हराया। पुरुष युगल मुकाबले में संजय ठाकुर और शिशिर द्विवेदी धार की जोड़ी ने आकाश चौहान और जितेंद्र कुमार की जोड़ी को 21-18, 19-21 और 21-19 में हराकर विजेता बने।
पुरुष एकल फाइनल देवास के संजय ठाकुर और उज्जैन के आकाश चौहान के बीच खेला गया। पुरुष एकल का खिताब 21-13, 17-21 और 21-10 सेटों में आकाश को हराकर संजय ने जीता। महिला एकल का फाइनल मुकाबला फौजिय़ा खान इंदौर और सौम्या श्रीवास्तव भोपाल के बीच हुआ जिसमें फौजिय़ा ने सौम्या को सीधे सेटों में 21-13 और 21-07 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी कर्नल एसके ओबेरॉय तथा विशेष अतिथि एसडीओपी इटारसी उमेश द्विवेदी, दिनेश गोठी एवं सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी पीके चतुर्वेदी थे। समापन सत्र की अध्यक्षता जिला बैडमिंटन एसोसिएशन होशंगाबाद अध्यक्ष सुनील जैन ने की। अतिथियों का स्वागत डीबीए होशंगाबाद एवं टूर्नामेंट समिति के पदाधिकारियों ने किया।
स्वागत उद्बोधन में डीबीए अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि हमें अत्यंत प्रसन्नता है 6 वे वर्ष में ही स्व. आशीष गोठी की स्मृति में होने वाले इस टूर्नामेंट को अच्छी ख्याति प्राप्त हो चुकी है। हर वर्ष प्रतिभागियों की संख्या और प्रतिभा में वृद्धि हो रही है। मुख्य अतिथि कर्नल ओबेरॉय ने खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत ही अच्छे मैच यहां देखे। उन्होंने टूर्नामेंट की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं। सभी विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार कर्नल ओबेरॉय, दिनेश गोठी, सुनील जैन, पी के चतुर्वेदी ने वितरित किए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पुरुष एकल संजय और महिला एकल फौजिया ने जीता
For Feedback - info[@]narmadanchal.com