इटारसी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं साहित्य संस्था लोकसृजन के संयुक्त तत्वावधान में 20 फरवरी, बुधवार को ईश्वर रेस्टॉरेंट में हिन्दी के सुप्रतिष्ठित कवि स्व.भवानी प्रसाद मिश्र की पुण्यतिथि पर शहीदों को शब्द-सुमन से श्रद्धांजलि अर्पित करने साहित्यिक कार्यक्रम ”पुलवामा के शहीदों को कविता का प्रणाम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर के भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया जायेगा।
कार्यक्रम में मार्गदर्शक वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कश्मीर सिहं उप्पल ने बताया कि पुलवामा के शहीदों को समर्पित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रितिष्ठित व्यंग्यकार सुरेश उपाध्याय दिल्ली होंगे तथा अध्यक्षता ख्यातिलब्ध गीतकार डॉ. विनोद निगम होशंगाबाद करेंगे।
कार्यक्रम में आमंत्रित अन्य कवियों में नगर के कविगण ब्रजकिशोर पटेल, रामकिशोर नाविक, राजेन्द्र मालवीय आलसी, विनोद कुशवाहा सहित मुकेश शांडिल्य चिराग टिमरनी, जयकृष्ण चांडक व शफीक नादान हरदा, साजिद सिरोंजवी भोपाल, अजय पवार एवं मनोज हिन्दुस्तानी बैतूल, कीर्ति वर्मा बावई, माखन मालवीय सिवनी मालवा, सुनील भिलाला होशंगाबाद, स्वर्णा छेनिया और विकास उपाध्याय इटारसी शामिल हंै।
कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार दुबे एवं विकास उपाध्याय ने बताया कि पुलवामा के शहीदों की शहादत से दुखी और आक्रोशित नर्मदांचल के कुछ और कवि भी अपनी भावनाये व्यक्त करना चाहेंगे तो उन्हें भी समिति की सहमति से शामिल किया जा सकेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पुलवामा के शहीदों को कविता का प्रणाम
For Feedback - info[@]narmadanchal.com