इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज पृथ्वी संरक्षण हेतु विचार मंथन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण और उसके दुष्प्रभावों पर छात्रों को बताया। वहीं एनएसएस प्रभारी श्रीमती मंजरी अवस्थी ने धरती पर घटती हरियाली और कम होते हुए भू-जल स्तर पर चिंता प्रकट की साथ ही इस कार्यक्रम में भूगोल विषिय के अतिथि विद्वान श्री उमाषंकर धारकर ने वैश्विक भू-तापन के कारण, परिणाम और निवारण के उपायों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में छात्राओं को अपने परिवेश में प्रथमत: वृक्षों की कटाई पर रोक हेतु प्रयास करने और अधिकतम संख्या में वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया। पर्यावरण में बढ़ते पॉलिथीन के प्रयोग से होते हुए दुष्प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करके, उनसे ऐसे कार्यों को अपने समाज में हतोत्साहित करने को कहा। छात्राओं द्वारा इस अवसर पर पोस्टर प्रदर्शन में पर्यावरण की चिंता दिखाई दी। छात्राओं ने ओजोन परत की सुरक्षा और वन कटाई, गिरता भू-जल स्तर, वायु प्रदूषण संबंधी पोस्टर प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम एनएसएस व एनसीसी विभाग के सहयोग से कार्यक्रम का उद्देश्य, छात्राओं में जागरुकता पैदा करना था जो सफल रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पृथ्वी संरक्षण हेतु कालेज में विचार मंथन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com