इटारसी। इंदौर में संपन्न 43 वी मध्यप्रदेश पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जिला होशंगाबाद इटारसी से टीम मैनेजर जगदीश जुनानिया के नेतृत्व में मनोज मोहित ने मास्टर ग्रुप 74 किलो में रजत पदक एवं प्रेम नारायण पांडे ने 93 ग्रुप मेंं रजत पदक एवं सुनील लौवंशी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कुमारी जागृति जुनानिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया। इनकी इस उपलब्धि पर सभी जिम संचालक, मित्रगण एवं शहर के नागरिक बंधुओं ने बधाई दी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया
For Feedback - info[@]narmadanchal.com