इटारसी। पथरोटा थाना अंतर्गत प्रकाश नगर कालोनी में एक मकान में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करके करीब 57 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरोटा के प्रकाश नगर में सरिता पति सुरेन्द्र बारस्कर 28 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से सोने के करीब 27 हजार रुपए के जेवर और करीब तीस हजार रुपए नगद चुरा लिये। इस तरह से कुल 57 हजार रुपए की चपत इस घटना से उनको लगी है।
प्रकाश नगर में हजारों की चोरी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
