होशंगाबाद। रंग पंचमी के अवसर पर प्रशासन, नागरिकों और ग्रामीणों ने नर्मदा किनारे प्रकृति रंग उत्सव मनाया। इस दौरान नर्मदा तट क्षेत्र के 68 गांव और होशंगाबाद शहरी क्षेत्र में लगाए पौधों को गुलाल लगाया और उनकी रक्षा का संकल्प लिया।
कमिश्नर उमाकांत उमराव के नेतृत्व में जिले के 68 ग्रामों में एवं होशंगाबाद शहर में मां नर्मदा के किनारे प्रकृति रंग उत्सव में उपस्थित सभी लोगों ने पौधों की पूजा अर्चना की और पौधों को गुलाल लगाकर आजीवन देख-रेख एवं सुरक्षा का संकल्प लिया। कमिश्नर उमाकांत उमराव बाबई के ग्राम सांगाखेड़ाखुर्द में पहुंचे और उन्होंने मां नर्मदा से आशीर्वाद लिया लेकर तुलसी का पौधा रोपा। उपस्थित लोगों ने पौधों की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग, बागुड़ लगाने का संकल्प लिया। ग्राम वासियों ने सहमति से यह निर्णय लिया कि आने वाले समय में संपूर्ण तटवर्ती क्षेत्र को हराभरा कर दिया जाएगा एवं लगाए गए पौधों की प्राथमिकता से जानवरों से सुरक्षा की जाएगी।
इस अवसर पर ग्राम चौपाल में संबोधित करते हुए कमिश्नर ने कहा कि हम सब संकल्प लें कि नर्मदा नदी के दोनों किनारों के 200 मीटर क्षेत्र को पुन: वनस्पति से आच्छादित कर देंगें ताकि वनस्पति जागृत हो और जब वर्षा का पानी ऊपर से गिरे तो वह धरती पर चला जाए जिससे जल का लेवल बढ़ जाए। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपनी आने वाली पीढी की चिंता करें और आने वाली पीढी के लिए हवा पानी एवं वनस्पति बचा कर रखें। यदि हम आज पानी की चिंता नहीं करेंगे तो हम यह देखेंगे कि आने वाली पीढ़ी मां नर्मदा को नहीं देख पाएगी। हमारे देखते ही देखते कई नदियां जो बहती थीं वे अब सूख कर बहना बंद हो गई हैं। क्षिप्रा, तमस, पलकमति, ताप्ती, कालीसिंध, पूर्णां एवं मोरन एवं गंजाल नदी इसका उदाहरण हैं।
ग्राम चौपाल में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष नर्मदा नदी में अत्यंत कम पानी है। हालात यह है कि बच्चे पैदल नदी पार कर रहे हैं। कमिश्नर ने कहा कि यह जो स्थिति है उसे ठीक किया जा सकता है। नर्मदा के दोनों ओर वनस्पति पौधे, घास, झाऊ आदि लगाया जाए जिससे पानी रिस कर धरती पर जाए। ग्रामीणों ने कमिश्नर को आश्वाशन दिया कि वे जल्द ही तार फेंसिंग कर पौधों की सुरक्षा करेंगे। कमिश्नर ने बताया कि इस वर्ष भी रिपेरियन जोन में पौध रोपण एवं बीज रोपण किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम मनोज उपाध्याय, तहसीलदार शिवानी पांडे, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष महेश पालीवाल, नोडल अधिकारी बाके, नर्मदा परिवार के सदस्य, सरपंच, सचिव, प्रस्फूटन समिति के सदस्य, समाजसेवी एवं अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
प्रकृति रंग उत्सव : पौधों की पूजा कर सुरक्षा का लिया संकल्प
For Feedback - info[@]narmadanchal.com