आदिवासी विकास विभाग ने करायी राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता
इटारसी। आदिवासी विकास विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रमों, छात्रावासों और शैक्षणिक संस्थाओं पढऩे वाले छात्र छात्राओं की विभागीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का समापन हो गया।
शासकीय हाईस्कूल आयुध नगर में विभागीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का समापन समारोह कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह, एसडीएम हरेन्द्र नारायण, आदिवासी विकास विभाग से चंद्रकांता सिंह, बीईओ आशा मौर्य, कांग्रेस नेता अरुण गालर, हेमराज कश्यप व अन्य विभागीय अधिकारी, शैक्षणिक स्टाफ मौजूद था।
राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में संपूर्ण मप्र के 30 जिलों के आदिवासी छात्रावास और आश्रम के बच्चों ने भाग लिया था। मुख्य अतिथि कलेक्टर शीलेन्द्रसिंह ने इस मौके पर संबोधित करते हुए सभी विजेता बच्चों को शुभकामनाएं दीं और सभी जिलों से आए बच्चों और प्रबंधन को प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बच्चों को बेहतर प्रदर्शन की बधाई देकर कहा कि ये बच्चे आगे चलकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

प्रदेश के 30 जिलों के बाल योगियों ने दिखाए करतब
For Feedback - info[@]narmadanchal.com