नगर पालिका कल कराएगी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आयोजन
इटारसी। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना में शुक्रवार को 9 जोड़े परिणय बंधन में बंधेंगे। कार्यक्रम सरला मंगल भवन सूरजगंज में सुबह 10:30 बजे से होगा। इससे पहले सुबह 9:30 बजे सूरजगंज चौराह स्थित दुर्गा मंदिर से सामूहिक बारात निकाली जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा, अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण चौधरी रहेंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश दुबे, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, नपा परिषद के सभी सभापति और पार्षद वर-वधुओं को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे। विवाह योजना में इटारसी, भोपाल, मंडीदीप, पीपलढाना, कुरवाई, कटनी, बाबई, गुर्रा, सुखतवा, कीरतपुर, सिलवानी के वर-और वधु शामिल हो रहे हैं। योजना के तहत कन्या के नाम से 20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया जाएगा जिसमें 17 हजार उसके खाते में रहेंगे तथा तीन हजार का स्मार्ट फोन के लिए रहेंगे। वर पक्ष को माहेश्वरी भवन में ठहराया जा रहा है जबकि वधु पक्ष सरला मंगल भवन में ठहरेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
प्रदेश के 9 जोड़े बंधेंगे परिणय बंधन में
For Feedback - info[@]narmadanchal.com