---Advertisement---
Learn Tally Prime

प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम कल

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) (Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban)) के आवासों के गृह प्रवेश एवं राशि वितरण 1 अगस्त को दोपहर 3 बजे हंस ध्वनि सभागार रविन्द्र भवन (Hans Dhvani Auditorium Ravindra Bhavan) में सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जा रहा है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर पालिका नर्मदापुरम (Municipality Narmadapuram) के सभाकक्ष में होगा।

विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा एवं सभी पार्षदगणों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम में विभिन्न स्तर पर जियो टैगिंग के आधार पर हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

चतुर्थ डीपीआर 580 में लॉटरी के माध्यम से चयनित हितग्राहियों को प्रथम किस्त प्रदान करने की कार्यवाही प्रगति पर है। जिन हितग्राहियों ने आवास का कार्य पूर्ण कर लिया है उनका आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के साथ ही गृह प्रवेश कराया जायेगा। पूर्ण हो चुके आवासों में हितग्राहियों द्वारा साज सजावट एवं रांगोली बनाकर समारोह पूर्वक गृह प्रवेश किया जाएगा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!