- जल गंगा संवर्धन महा अभियान में सहभागिता कर जिला योजना समिति की बैठक लेंगे
इटारसी। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह कल 3 अप्रैल को प्रात: 10 बजे सर्किट हाउस नर्मदापुरम से केसला के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात: 10:30 बजे केसला के एकलव्य आवासीय विद्यालय भरगदा में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह प्रात: 11:30 बजे केसला से नर्मदापुरम के लिए प्रस्थान करेंगे तथा प्रात: 12 बजे फेफरताल में जल गंगा संवर्धन अभियान में सहभागिता कर दोपहर 1 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक लेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह दोपहर 3 बजे तवा पुल पर लोकार्पण एवं भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं तत्पश्चात शाम 4 बजे तवा पुल से छिंदवाड़ा जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।