पिपरिया। कोरोना मरीजों (corona Positive) के मामले में प्रशासन की दोहरी नीति सामने आयी है और सरकारी आदेशों की अनदेखी भी। किसी मरीज का नाम उजागर करके बाकायदा मुनादी कराके उससे दूर रहने को कहा गया तो किसी का नाम ही गुप्त रखा गया। शहर में चर्चा है, कि अधिकारी भी हैसियत देखकर काम कर रहे हैं।
दरअसल, नगर पालिका (Nagar Palika Pipariya) की ओर से एक दिन पूर्व शहर में कचरा वाहन के माध्यम से मुनादी कराके एक पॉजिटिव मरीज का नाम, पता बताकर शहर के लोगों से उसके संपर्क में नहीं आने और जो संपर्क में आए हैं, उनको अस्पताल में जांच कराने को कहा गया तो उसकी कॉन्टेक्ट लिस्ट, नाम, पते सहित जारी कर दी। लेकिन कपड़ा व्यापारी और उसके परिजनों के मामले में ऐसी कोई मुनादी नहीं करायी गयी। हालांकि नागरिकों का मानना है कि यदि मरीज की जानकारी उजागर होती तो बचाव करना आसान होता है। लेकिन, नगर पालिका प्रशासन (Nagar Palika Pipariya) ने इस मामले में दोहरा मापदंड अपनाया है।