इटारसी। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एमएसएमई टेस्टिंग स्टेशन भोपाल के सहयोग से संचालित प्रशिक्षण केन्द्र सेन्टर फॉर ह्युमन वेलफेयर मंगला रिसर्च सोसायटी में प्रशिक्षणार्थियों, स्व सहायता समूह की महिलाओ एवं प्रशिक्षकों ने मां सरस्वती की पूजन आरती एवं वंदना कर वसंत पंचमी उत्सव मनाया।
इस अवसर पर नर्मदांचल सिटी लेवल महिला मंडल की अघ्यक्ष एवं प्रशिक्षक मंगला मंजारिया, सेन्टर फॉर ह्युमन वेलफेयर के सचिव अजय मंजारिया, स्वसहायता समूह के सदस्य एवं प्रशिक्षणार्थी महिलायें पुष्पा प्रजापति, गायत्री मेहरा, मेरी केलिव, मेरी जेम्स, गुरुसा, नेहा, रूबी, शालिनी, सुनीता, शिवानी, शिवानी कन्नोजिया, साधना प्रिया, सिखा, सोनाली एवं समूह की अन्य महिलायें उपस्थित रहीं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
प्रशिक्षण केन्द्र में वसन्तोत्सव मनाया

For Feedback - info[@]narmadanchal.com