इटारसी। सोपास इटारसी प्राइवेट स्कूल संचालकों की बैठक एवं होली मिलन मां नर्मदा स्कूल तरोंदा रोड इटारसी में संरक्षक दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया। इस अवसर पर स्कूलों की विभिन्न समस्याओं एवं आरटीई मान्यता के साथ ही फीस अधिनियम पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश कार्यालय मंत्री आलोक गिरोटिया, सोपास जिला कार्यकारिणी सदस्य जाफर सिद्दीकी, ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश जैन, सचिव लोकेन्द्र साहू ने अपने विचार रखे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे दीपक अग्रवाल ने कहा कि स्कूल की किसी भी समस्या के लिए हम सभी साथ हैं और किसी भी लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे। बैठक में निर्णय लिया कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री से मिलेगा। बैठक पश्चात्य सभी संचालकों ने अध्यक्षता कर रहे दीपक अग्रवाल का जन्मदिन मनाया एवं एकदूसरे को गुलाल लगाकर होली के साथ ही पंचमी की शुभकामनायें दीं। मिलन समारोह में सुभाष दुबे, आलोक गिरोटिया, नीलेश जैन ने शानदार गीत की प्रस्तुति दी।
बैठक में सतेंद्र पाल सिंह जग्गी, हरप्रीत छाबड़ा, प्रशांत चौबे, रितेश शर्मा, नंद किशोर बड़कुर, सौरभ मलैया, रूबिन फेलिक्स, रजत प्रधान, बसंत सोनी, गोल्डी जुनेजा, उमाशंकर तिवारी, मनीता सिद्दीकी, गुंजन जैन, आरती जैसवाल, अनिता अग्रवाल, सरोज चौहान, नमिता शर्मा, मीना परसाई, संगीता योगी, अंकिता चौबे, हिमानी मलैया, ममता सोनी, आयुशी जैसवाल, कृति अग्रवाल उपस्थित रहे।