पिपरिया। पुलिस ने बनखेड़ी क्षेत्र के फतेहपुर के जंगल में आठ किलोमीटर अंदर जाकर ग्राम धूमरपाठक घाट स्थित नदी किनारे छापामार कार्रवाई कर करीब एक लाख रुपए कीमत का महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया है।
एसपी अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन, एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व एवं एसडीओपी रणविजय सिंह के निर्देशन में बनखेडी थाना प्रभारी भूपेन्द्र गुलबाके व उनकी टीम ने कच्ची शराब के अवैध अड्डे पर छापामार कारवाई की है। इस कारवाई में उपनिरीक्षक पाटीदार, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र शुक्ला आरक्षक प्रकाश, आरक्षक शशिकांत आरक्षक मनोहर बारेला आदि ने भी सहयोग किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
फतेहपुर के जंगल में अवैध शराब के अड्डे पर छापा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com