होशंगाबाद। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आदित्य सिंह ने जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं समस्त बैंक जिला समन्वयक को निर्देशित किया है कि खरीफ वर्ष 2018 एवं रबी वर्ष 2018-19 की फसल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि को संबंधित कृषकों के खातों में पहुंच गई है, यह सुनिश्चित कराकर इसकी प्रगति उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय के ईमेल आईडी डीडीए जीआरआई एचओएस एड दी रेड एमपी डाट जीओवी डाट इन पर सूचित करें।
फसल बीमा की राशि संबंधित कृषकों के खातों में पहुंची

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
