इटारसी। नगर पालिका की अतिक्रमण हटाओ मुहिम आज फिर चली। नपा का अमला आज फिर सड़क पर उतरा और नालियों से बाहर तक रखा सामान जब्त किया। कई चेतावनी के बावजूद दुकानदार नालियों से बाहर रोड तक अपनी दुकान का सामान रख रहे हैं। नपा की मुहिम के दौरान वे जुर्माना दे देते हैं, लेकिन अपनी दुकान का सामान सड़क पर लाना बंद नहीं करते हैं। बाजार की चौड़ी सड़कें दिनभर संकरी गलियों में तब्दील हो जाती हैं, उस पर ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाने से बाजार में खरीदारी करने आने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लगातार बाजार में तंग गलियां और ग्राहकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए नगर पालिका ने आज पुन: अतिक्रमण हटाओ तथा पॉलिथिन के खिलाफ मुहिम चलायी है। आज सीएमओ अक्षत बुंदेला के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक संजय दीक्षित और भरतलाल सिंघावने के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलायी गई। नपा का अमला दोपहर बाद भारत टाकीज के पास से प्रारंभ हुआ और शीतला माता मंदिर, कमला नेहरू पार्क की दुकानों के सामने से पुराना फल बाजार, चावल लाइन, पोस्ट ऑफिस लाइन, बजाजी लाइन, नीमवाड़ा, जयस्तंभ के आसपास के क्षेत्र में सड़क पर रखा दुकानदारों का सामान जब्त किया और जुर्माने की कार्रवाई की। आरआई संजय दीक्षित ने बताया कि आज के अभियान में करीब ढाई हजार रुपए का जुर्माना वसूला है और लगभग दो किलो पॉलिथिन भी जब्त की है।
इनका कहना है…!
दुकानदारों को लगातार समझाईश दी जा रही है कि वे सड़क पर अतिक्रमण करके कारोबार न करें, पॉलिथिन पूरी तरह से प्रतिबंधित है, उसका प्रयोग न करें। आमजन को भी चाहिए कि वे घर से निकलें तो साथ में झोला लेकर बाजार आएं। अतिक्रमण और पॉलिथिन मिली तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ