इटारसी। आज दोपहर गांव के स्कूल के पास स्थित देसी शराब की दुकान हटाने के लिए ग्राम पांजराकला के सैंकड़ों लोगों ने प्रदर्शन कर जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने कहा कि इससे स्कूल के बच्चों को परेशानी होती है तथा गांव का माहौल खराब हो रहा है। गांव के लोगों ने तय किया है कि वे शराब दुकान हटाने के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव पास करके प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखेंगे।
आज ग्राम पंचायत पांजराकलॉ के ग्रामीण भी सोनासांवरी में अपनाए गए फार्मूले की राह पर निकल पड़े हैं। ग्राम पांजराकला के सैंकड़ों महिला-पुरुषों, बच्चों ने यहां स्थित देसी शराब दुकान के सामने दुकान हटाने के लिए नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल को एक ज्ञापन भी सौंपा है। ग्रामीणों ने कहा कि तवा पुल से इटारसी मंडी मार्ग पर स्थित देसी शराब दुकान सरकारी हायर सैकंड्री स्कूल एवं कन्या शाला के पास ही स्थित है। स्कूल के दिनों में शराबी यहां आने-जाने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ करते हैं। गांव में ही स्थित शराब दुकान से गांव का माहौल भी खराब हो रहा है, ऐसे में यह दुकान यहां से हटायी जाए। इस अवसर पर कृषि मंडी होशंगाबाद के सदस्य जयप्रकाश पटेल, जनपद सदस्य राजू चौरे, पूर्व सरपंच मनोज चौरे, पूर्व सरपंच ज्योति चौरे, प्रतिनिधि विनोद मिर्धा उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
फिर हुआ शराब दुकान के सामने प्रदर्शन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com