इटारसी। लगभग एक सप्ताह तक गांधी मैदान पर चले हाथों की कला के खेल हॉकी के बाद अब पैरों की कलाबाजी देखने को मिली। दरअसल, फाइटर फुटबाल क्लब ने यहां फुटबाल मैच का आयोजन किया था।
फाइटर फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को पहला मैच लक्ष्यभेद क्लब होशंगाबाद और जूनियर इंस्टीट्यूट इटारसी के मध्य हुआ खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने उम्दा फुटबाल खेली और लगातार एकदूसरे के गोलपोस्ट पर हमला कर गोल के प्रयास किए। लेकिन सफलता जूनियर इंस्टीट्यूट के खिलाडिय़ों को मिली। टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में लक्ष्य भेद होशंगाबाद को 1 मात्र गोल से हराया। प्रतियोगिता के पहले दिन का दूसरा मैच होशंगाबाद इलेवन और पैरामाउंट क्लब होशंगाबाद के मध्य हुआ। मैच में होशंगाबाद इलेवन ने 4 गोल से एकतरफा जीत हासिल की। इस मैच में पुनीत कहार और निक्की ने दो-दो गोल किए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
फुटबाल मैच : जूनियर इंस्टीट्यूट और होशंगाबाद जीते
For Feedback - info[@]narmadanchal.com