इटारसी। मध्यप्रदेश फुटबाल संघ के तत्वावधान में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के बैनर तले जिला फुटबाल संघ, नर्मदापुरम द्वारा आयोजित फुटबाल रैफरी लेबल 08 का फिटनेश टेस्ट एवं रैफरी ट्रेनिंग क्लास का 04 दिवसीय कार्यक्रम 05 अप्रैल से 08 अप्रैल 2025 तक इटारसी में खेड़ा स्थित श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिधिंया खेल प्रशाल में किया जा रहा है।
जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेशी ने बताया कि कार्यक्रम में पूरे मध्यप्रदेश से 30 रैफरी शामिल होंगे जिसमें 20 पुरुष एवं 10 महिला खिलाड़ी हैं। इनकी ट्रेनिंग एवं फिजीकल टेस्ट लेने के लिये दुबई से आये अंतर्राष्ट्रीय फीफा मैच कमिश्नर, डायरेक्टर (रैफरी) ऑल इंडिया फुटबाल फैडरेशन एवं डायरेक्टर रैफरी (भूटान) फुटबाल फैडरशन से कर्नल गौतमकार, मध्यप्रदेश फुटबाल रैफरी संघ के एचआरओ नेशनल रैफरी श्री नकवी, नेशनल रैफरी मुश्ताक अहमद (महू) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की समस्त तैयारियां लगभग पूर्ण हो गयी हंै। विशेष रूप से नेशनल फुटबाल क्लब के अध्यक्ष विष्णु शंकर पांडे, फायटर फुरबाल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, नेशनल फुटबाल क्लब के उपाध्यक्ष सन्नी छाबड़ा एवं रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी की देखरेख में संचालित किया जायेगा। रैफरी कार्यशाला सुबह 07 बजे से प्रारंभ होगी।