होशंगाबाद। नगर के वार्ड 23 फेफरताल में सांसद, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों की उपस्थिति में लगभग 30 लाख की सड़कों का लोकार्पण किया गया। फेफरताल झंडा चौक में वार्ड के नागरिकों की लगभग 16 साल पुरानी सड़क की मांग पूरी कर उन्हीं की उपस्थिति में सांसद राव उदय प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ अखिलेश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष अशोक कुशराम, पार्षद सभापति अजय रतनानी, अतुल भंडारी, सुनील चौधरी, घनश्याम वेपरात, भगवती चौरे, गोपाल चौरे, संदीप गौर, मनीष परदेशी, रूपेश राजपूत, हंस राय, मोहित साहू, आकाश मीना, राजेन्द्र मीना, शैलेन्द्र मीना और आकाश बडग़ोती की उपस्थिति में वार्ड में सीसी रोड एवं डामरीकरण रोड का लोकार्पण किया।
इन विकास निर्माण जनहित में एवं वार्ड वासियों की मांग लगभग 30 लाख रुपए की लागत से पूरे कर वार्ड वासियों को सौंप दिये गये हैं। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. अखिलेश खंडेलवाल ने बताया हमारी परिषद द्वारा नगर के सभी वार्डों में बिना किसी भेदभाव के राजनीति के करोड़ों रुपए के वार्ड वासियों की मांग अनुसार विकास कार्य कराये गये हैं। विेशेष कर ऐसे वार्ड जिनमें गरीब तबके के नागरिक तथा ऐसे वार्ड जिनमें आजादी के बाद से अब तक कार्य नहीं हुये थे, हमारी परिषद ने उसे पूरा किया है। इस अवसर पर वार्ड वासियों ने सांसद, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, समस्त पार्षदों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
फेफरताल में 30 लाख की सड़कें लोकार्पित
For Feedback - info[@]narmadanchal.com