होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने बंगाली कालोनी (Bangali Colony, Hoshangabad) से फिर अवैध हथियार (Illegal Arms) और शराब जब्त की है। दो दिन पूर्व भी एक युवक को गिरफ्तार करके अवैध कच्ची शराब और माउजर (Mauzer) जब्त किया था।कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान (Santosh Singh Chouhan, TI Kotwali) ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बंगाली कालोनी तरफ दो व्यक्ति बिना नंबर की बाइक से अवैध शराब लिये भोपाल तिराहे की ओर जा रहे हैं। एसडीओपी शैलजा पटवा (Shilja Patwa, SDOP Hoshangabad) और टीआई संतोष सिंह (Santosh Singh Chouhan, TI Kotwali) ने तत्काल एक टीम को रवाना किया। टीम ने विट्टू उर्फ यूसुफ बेग (Yusuf Baig) पिता नईम बेग 35 वर्ष निवासी बंगाली कालोनी और अजय पिता राजू उर्फ राजकुमार कुचबंदिया (Rajkumar Kuchbandia) 24 वर्ष, निवासी बंगाली कालोनी होशंगाबाद को हिरासत में लिया। बिट्टू उर्फ यूसुफ की तलाशी लेने पर एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस कीमत 15 हजार रुपए एवं प्लास्टिक की एक केन में 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत करीब 6 हजार रुपए मिली। आरोपी बिट्टू उर्फ यूसुफ बेग आदतन अपराधी है जो पूर्व में कई मामलों में लंबे समय से फरार था जो गुंडा सूची में भी शामिल है। उसका जिला बदर का प्रकरण कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के पास लंबित है।
कार्रवाई में एसआई विपिन पाल, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण, आरक्षक महेन्द्र चौहान, शैलेन्द्र वर्मा, लोकेश जाट, संजय गौर, राजेश जैन, मनमोहन सिंह, दिनेश कटारे, कैलाश कीर, राजेश, सुभाष, ज्योति, वाहन चालक आरक्षक रजनीकांत की मुख्य भूमिका रही।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बंगाली कालोनी से फिर अवैध हथियार और शराब जब्त

For Feedback - info[@]narmadanchal.com