इटारसी। मप्र पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक माहेश्वरी सभा (Maheshwari Sabha) में कार्यकारी मंडल सदस्य के तौर पर इटारसी से प्रहलाद बंग (Prahlad Bang) को शामिल किया गया है।
संगठन के अध्यक्ष मदनगोपाल जेठा ने पांच कार्यसमिति सदस्य और पांच कार्यकारी मंडल सदस्यों का मनोनयन किया है, जिसमें इटारसी से प्रहलाद बंग (Prahlad Bang)शामिल हैं। श्री बंग के मनोनयन पर उनके मित्रों, शुभचिंतकों ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बंग प्रदेश कार्यकारी मंडल सदस्य मनोनीत

For Feedback - info[@]narmadanchal.com