इटारसी। आज बचपन स्कूल और एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में नौनिहालों ने नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, ईद और चैतीचांद जैसे त्योहारों की रंगबिरंगी छंटा बिखेरी। इन पर्वों के माध्यम से स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के मन को आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।
ईद मनाते समय शिक्षिका रजिया और रेशमा खान ने दुआ की। टीचर्स ने रमजान और ईद के विषय में बच्चों को जानकारी देकर दादी का चिमटा द्वारा बच्चों को हामिद के प्रेम और अपनापन का संदेश दिया इस मौके पर मुस्लिम समाज के बच्चों ने दस्तरखान पर बैठकर मिठाई खाकर स्वच्छता का नया पाठ पढ़ाया।


बच्चों ने आपस में गले मिलकर सामाजिक सद्भाव का परिचय दिया। इस त्योहार से बच्चों में भाईचारे की भावना का संचार हुआ। चैती चांद और नवरात्रि के विषय में टीचर द्वारा बच्चों को जानकारी दी गई। एलकेजी क्लास की बालिकाओं द्वारा अंगना पधारो महारानी पर डांस किया गया।

इसी तरह गुड़ी पड़वा पर्व के विषय में जानकारी देते हुए गुड़ी क्यों और कैसे बांधी जाती है, इसे रश्मि खरे ने बच्चों को बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने मिलकर मिठाई खाई। कार्यक्रम का संचालन महिमा मेहतो ने किया।