बैतूल। पिछले दिनों जिले के चिचोली थाना अंतर्गत ग्राम सिंदूरजना की तीन वर्षीय बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस सफलता के काफी निकट पहुंच गयी है। इस बच्ची का अपहरण रविवार को दुकान से टॉफी दिलाकर घुमाने के बहाने एक युवक ने कर लिया था। पता चला है कि बिहार में बच्ची को आरपीएफ ने बरामद किया है। बैतूल पुलिस छपरा के लिए रवाना हुई है।
पुलिस अधीक्षक डीएस भदौरिया के मार्गदर्शन में पुलिस ने बच्ची की तलाश का अभियान चला रखा था। बच्ची की तलाश के लिए तीन डीएसपी और दो दर्जन थानेदारों को की टीम बनायी गयी थी। परिजनों ने बच्ची के गायब होने की सूचना डायल 100 पर दी थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आयी। घटना के वक्त बच्ची का पिता खेत में मजदूरी करने गया था। जांच के दौरान बच्ची की मां को क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों की फोटो दिखाई तो उसने एक की पहचान अपहरणकर्ता के तौर पर कर ली थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की फोटो भी जारी की थी। अब उक्त बच्ची को बिहार के छपरा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने देखा और उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। सूचना मिलने पर बैतूल पुलिस उस बच्ची को लाने के लिए रवाना हो गई है।
साभार इरशाद हिन्दुस्तानी बैतूल