इटारसी। आज दिनभर बाजार बंद रहे, शाम को जब मुख्यबाजार में बड़ी संख्या में पुलिस बल कदमताल के साथ निकला तो लोग चौंक गए। पुलिस की इस तैयारी को लेकर लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरु कर दिए थे, लेकिन पुलिस का यह फ्लेग मार्च था, जो शुक्रवार 16 जून को किसानों द्वारा हाईवे जाम के कार्यक्रम को देखते हुए किया जा रहा था।
पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र शाम को शहर में फ्लेग मार्च किया। एसडीओपी अनिल शर्मा और नगर निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मौर्य के नेतृत्व में पुलिस बल थाने में एकत्र हुआ। यहां वरिष्ठ अधिकारियों ने रूट बताया और अन्य आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इसके बाद थाने से शुरु हुआ फ्लेग मार्च बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के सामने से होकर महात्मा गांधी रोड आया और जयस्तंभ चौक सराफा बाजार और अन्य प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन को देखते हुए पीटीएस पचमढ़ी और पुलिस लाइन से बल मंगाया गया है। पुलिस ने आज इसी पुलिस बल के साथ बाजार क्षेत्र में फ्लेग मार्च किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बड़ी संख्या में पुलिस को देख चौंके नागरिक
For Feedback - info[@]narmadanchal.com