इटारसी। केसला के दूरस्थ जंगलों में बसे गांव के निवासियों को भीषण ठंड से बचाने गर्म कपड़ों का वितरण करने पहुंचे ड्रीम्स इंडिया क्लब के सदस्यों ने करीब साढ़े पांच हजार जोड़ी कपड़े ग्रामीणों में वितरित किए हैं। शहर के दानदाताओं से प्राप्त कपड़े भी इसमें शामिल हैं। हर वर्ष क्लब के सदस्य केसला ब्लाक के जंगलों में बसे गांवों में गर्म कपड़ों के अलावा रोजमर्रा के कपड़े भी वितरित करते हैं।
रविवार को सुबह केसला ब्लॉक के सभी डीम्स इंडिया परिवार इटारसी के सदस्यों ने सुबह से देर रात तक करीब आधा दर्जन गांवों में जाकर कपड़े वितरित किए। क्लब के सदस्यों ने बताया कि हमने योजना के अनुसार ग्राम गेंदा कबाड़, छींदापानी, लालपानी, रांझी, भातना और कासदाखुर्द में पहुंच कर 5500 जोड़ी कपड़े जरूरत मंद लोगों तक पहुंचाए हैं। उन्होंने क्लब की ओर से सभी दानदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बांटे साढ़े पांच हजार कपड़े
For Feedback - info[@]narmadanchal.com