इटारसी। डोलरिया थानांतर्गत ग्राम पालनपुर में अनिल मोदी के घर के सामने एक युवक के साथ दूसरे युवक ने मारपीट की और उसकी बाइक की पेट्रोल टंकी पर डंडा मार दिया। आरोपी ने उसके साथ गाली गलौच भी की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम में जितेन्द्र पिता रामसिंह वर्मा ने कपिल पिता वीर सिंह वर्मा 20 वर्ष के साथ न सिर्फ गाली गलौच की बल्कि उसकी बाइक की टंकी पर डंडा मारकर उसके साथ भी मारपीट की है। आरोपी ने फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी है।
बाबई थाना अंतर्गत बस स्टैंड पर माखन कीर नामक आरोपी ने प्रकाश कहार पिता भगवानदास कहार पर मारपीट और गालियां देकर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है। सिवनी मालवा के पुराना बस स्टैंड पर भी मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की घटना हुई है। फरियादी रिजवान पिता जाफर अली 30 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि आरोपी इश्त्याक अली, इमरान, बिट्टू उर्फ इमरान ने उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी है। इधर दूसरे पक्ष से से इमरान पिता इश्त्याक अली 30 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि रिजवान अली, तवरेज अली ने उसे गालियां देते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर एक दूसरे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बाइक की टंकी पर मारा डंडा, मारपीट की
For Feedback - info[@]narmadanchal.com