इटारसी। नियमित रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष विनीत राठी ने बानापुरा रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की है। राठी ने इस मामले में सांसद दर्शन सिंह चौधरी और राज्यसभा सदस्य माया नारोलिया से पहल करने की मांग करते हुए बताया कि हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस एवं कामायनी एक्सप्रेस का यहां हाल्ट दिया जाना चाहिए।
बानापुरा स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में चयनित किया है। भविष्य में यहां भव्य स्टेशन तो बनेगा, लेकिन जो ट्रेन पहले ठहरती थी, उनको भी बंद कर दिया है। बानापुर स्टेशन से बड़ी संख्या में रैक लोड होते हैं। इससे रेलवे को लाखों रुपए की कमाई है, लेकिन यहां ट्रेनों की सुविधाओं की कमी है। आसपास क्षेत्र से करीब 50 गांव के ग्रामीणों को भी रेल सुविधा की कमी महसूस हो रही है। पूर्व में नागपुर-भुसावल पैसेंजर चलती थी, उसे भी बंद कर दिया है। ट्रेनों का समय बदलने से रेलवे यात्रियों को इन ट्रेनों का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
से पूर्व में जनता एक्सप्रेस सुबह 11 बजे आती थी वह ट्रेन अब रात 3 बजे आ रही है। रात में ट्रेन होने के कारण यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिलता। दादर-अमृतसर एक्सप्रेस के टाइम टेबल में भी परिवर्तन किया है। राठी ने कहा बानापुरा कृषि प्रधान क्षेत्र है, यहां किसान परिवार ज्यादा मात्रा में निवास करते हैं। ट्रेन रुकने से लगभग 50 गांव के किसानों को इसका लाभ मिलेगा। रेलवे ने बानापुरा स्टेशन पर ट्रेन बढ़ाने की अपेक्षा कम कर दी है, कोरोना कॉल के बाद यहां की कई सुविधा छीन गई है। राठी ने मांग की है कि हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस, ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस एवं कामायनी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बानापुरा स्टेशन पर किया जाना चाहिए।