इटारसी। जैसी कि आशंका जतायी जा रही थी कि इस बार दीपावली तक बारिश होगी। उसी के अनुसार मौसम विभाग का भी मानना है कि अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। हालांकि बहुत तेज वर्षा तो नहीं होगी। लेकिन, गरज-चमक के साथ बौछारों का दौर अभी चलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो अभी 29 और 30 अक्टूबर को भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है।
रविवार को भी दिनभर आसमान पर बादल छाए रहे और बूंदाबांदी होती रही। प्रदेश में कई जिलों में तो मूसलाधार बारिश हुई है। होशंगाबाद जिले में मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बौछारों का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार नर्मदापुरम संभाग के होशंगाबाद, बैतूल और हरदा में ऐसा ही मौसम रहने वाला है।