- जल भराव की समस्या को देखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने जारी किए आदेश
नर्मदापुरम। वर्षाकाल से पूर्व समूचे नगर के नाले नालियों और पुलियाओं से सख्ती से अतिक्रमण हटाए जाएंगे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने आदेश जारी कर टीम का गठन किया गया। आगामी वर्षा काल में संभावित अतिवृष्टि को देखते हुए नगर में जल भराव वाले क्षेत्रों में वर्षा जल की निकासी सुचारू करने के लिए नगर के प्रमुख नाले-नालियों एवं पुलिया पर से अतिक्रमण हटाने साफ सफाई एवं गहरीकरण आदि कार्यों को तीव्रगति से किए जाने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने आदेश जारी किए गए हैं।
किया दल का गठन
- -संबंधित वार्ड प्रभारी उपयंत्री
- -प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक संबंधित वार्ड
- -राजस्व उपनिरीक्षक संबंधित वार्ड
- -सहायक राजस्व निरीक्षक संबंधित वार्ड
- -वाहन प्रभारी
- -अतिक्रमण दल
तत्काल प्रभाव से आदेश प्रभावशील
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा दल के सदस्य को आदेश दिए हैं कि अपने संबंधित वार्डों में नाले-नालियों एवं पुलिया की साफ-सफाई और अतिक्रमण हटाने आदि कार्य नियमित रूप से करेंगे। किए गए कार्य की पंजी संधारित कर कार्य के फोटोग्राफ पंजी में संलग्न करेंगे। संबंधित वार्ड पार्षद को उक्त कार्रवाई हेतु सूचित कर आवश्यक सहयोग प्राप्त करें। कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें जिससे आगामी वर्षाकाल में शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो एवं वर्षा जल की सुुचारू निकासी हो।