बाल बाल बची 500 एकड़ खड़ी फसल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सुपरली गांव के पास भीलाखेड़ी गांव की सैकड़ों एकड़ खड़ी फसल लोगों की सूझबूझ और मेहनत से जलने से बच गई। आज दोपहर अज्ञात कारणों से भीलाखेड़ी के खेतों के पास नरवाई में आग लग गई। जिसके पास ही लगभग 500 एकड़ फसल खड़ी थी जैसे ही खेतों के पास आग लाग्ने की सूचना मिली पूरा भीलाखेड़ी गांव आग पर काबू पाने के लिए उमड़ पड़ा साथ ही समीपस्थ ग्राम सुपरली से आशीष सोलंकी, करतार सेठ, केदार सिंह भी अपने साथियों के साथ आग पर काबू करने के लिए घटना स्थल पहुँच गए। सड़क निर्माण में लगे वीआरएस कंपनी के टेंकरों से पानी लाकर और इटारसी और होशंगाबाद नगर पालिका की दमकलों के सहयोग से आग को काबू में किया गया। दमकलों के आने में समय लग रहा था तभी वीआरएस कंपनी के टेंकरों के ड्रायवरों संतोष गोप एवं गंगा नायक को सूचना मिली तो उन्होंने टेंकर खेतों में दौड़ा दिये और आग बुझाने के कम में ग्रामीणों का सहयोग करने लगे। इस प्रकार लगभग 500 एकड़ खड़ी फसल जलने से बच गयी।

error: Content is protected !!