इटारसी। बिजली की घोषित और अघोषित कटौती नगर पालिका के कामकाज पर भारी पड़ रही है। दरअसल बिजली के अभाव में नगर पालिका के कई काम प्रभावित हो रहे हैं। बिजली गुल होते ही यहां कामों में ब्रेक लग जाता है।
बारिश के दौर में बार-बार होने वाली बिजली की समस्या नगर पालिका पर भारी पड़ रही है। बिजली के अभाव में यहां काम बंद हो जाता है और जनता अपने कामों के न होने से परेशान हो जाती है। नगर पालिका के ज्यादातर काम कम्प्यूटराइज्ड हैं, अत: बिजली का होना जरूरी है। दरअसल, नगर पालिका में बिजली व्यवस्था ठप हो जाने के बाद जेनरेटर से बिजली प्राप्त कर काम होता था। लेकिन, यहां का जेनरेटर भी पिछले कई माह से खराब पड़ा है। शुक्रवार की शाम को 4 बजे तक बिजली नहीं होने से नगर पालिका का कामकाज ठप पड़ा रहा। एक नगर पालिका कर्मचारी ने बताया कि यहां का जेनरेटर लंबे समय से खराब पड़ा है जिसे ठीक नहीं कराया जा रहा है। अधिकारियों के चेंबर में तो इन्वर्टर लगे हैं लेकिन जहां मुख्य कार्य होता है, वहां अंधेरा होने से हम भी परेशान रहते हैं और अपनी समस्या लेकर आने वाले नागरिक भी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बिजली बंद तो नपा का काम भी हो जाता है बंद
For Feedback - info[@]narmadanchal.com