इटारसी। नगर पालिका (Nagar Palika, Itarsi) के राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने आज 73 लोगों से जुर्माना वसूला। इस दौरान कुछ ऐसे लोगों को जिनके पास मास्क (Mask) नहीं थे, उनको मास्क (Mask) भी प्रदान किये गये।
बाजार क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक बीएल सिंघावने (Nagar Palika Itarsi B.l. Singhavne) के नेतृत्व में पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने रेलवे स्टेशन (Railway Station) क्षेत्र, बाजार क्षेत्र में दुकानदारों और दुकानों पर आये लोगों की जुर्माने की रसीदें काटी। श्री सिंघावने (Nagar Palika Itarsi B.l. Singhavne) ने बताया कि इस दौरान 9,500 रुपए वसूल किये गये। उन्होंने बताया कि अधिकांश लोग मास्क (Mask) गले में लटकाये मिले, उनसे भी जुर्माना वसूला तथा मुंह और नाक को ढंककर रखने की समझाईश दी। इसी तरह से जिनके पास मास्क (Mask) नहीं थे, ऐसे लोगों को मास्क भी देकर हमेशा मास्क (Mask) लगाने की समझाईश दी।
बिना मास्क (Mask) मिले 73 लोगों से वसूला जुर्माना


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
