इटारसी। आज दोपहर डोलरिया निवासी एक रेलकर्मी के कपड़ों पर बिस्कुट का घोल डालकर अज्ञात ने 41 हजार रुपए से भरा बैग उड़ा लिया। घटना दुर्गा चौक के पास की है।
मिली जानकारी के अनुसार डोलरिया रेलवे आवास में रहने वाले रेलकर्मी राधेश्याम पिता प्रहलाद मुंदड़े ने आज यहां भारतीय स्टेट बैंक से 41 हजार रुपए निकाले। जब वे दुर्गा चौक के पास थे तो किसी ने कहा कि आपके कपड़ों पर पीछे गंदगी लगी है। जब राधेश्याम ने पैसों का बैग नीचे रखकर गंदगी देखने का प्रयास किया तो अज्ञात ने उनका बैग उड़ा लिया। पीडि़त ने घटना की शिकायत पुलिस को कही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बिस्कुट का घोल डालकर उड़ाए 41 हजार रुपए
For Feedback - info[@]narmadanchal.com