इटारसी। रेलवे स्टेशन के पीछे बारह बंगला में स्थित रेलवे के बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र से आज सर्पमित्र अभिजीत यादव ने एक कोबरा प्रजाति का सांप पकड़कर बागदेव के जंगलों में छोड़ा। यह काला नाग बीटीसी के बाथरूम में बैठा था, जिसे देखकर कर्मचारियों ने प्रबंधन को सूचना दी और फिर प्रबंधन ने सर्पमित्र अभिजीत यादव को बुलाया। अभिजीत ने सांप को पकड़कर बागदेव के जंगलों में छोड़ा है। उन्होंने बताया कि यह अत्यंत ज़हरीली कोबरा प्रजाति का है जो करीब पांच फुट लंबा था।