इटारसी। पीपल मोहल्ला टंकी से निकली मुख्य पाइप लाइन के टूट जाने से आज इटारसी का आधे से अधिक हिस्सा भीषण पंयजल संकट की चपेट में आ गया। आज हजारों लोगों को सुबह के वक्त पेयजल सप्लाई नहीं होने से पानी नहीं मिल सका। कुछ जगहों पर स्थानीय ट्यूबवेल से पानी मिला, लेकिन गर्मी में उतना प्रेशर नहीं बनने से पर्याप्त पानी नहीं मिल सका है। करीब तीस घंटे से भी अधिक समय से लोगों को इस पाइप लाइन से पानी नहीं मिल सका है।

मेन पाइप लाइन (18 इंच) गुरुवार को सुबह पीपल मोहल्ला मस्जिद के पास फूट गयी थी। सूचना मिलने के बाद नगर पालिका के जलकार्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काम प्रारंभ किया। करीब दस फिट का पाइप निकालकर नया पाइप डाला गया है, शाम 4 बजे के बाद ज्वाइंट करना प्रारंभ किया। जल विभाग के सूत्रों का कहना है कि संभवत: शाम 7 बजे से पहले पानी दिया जा सकता है।
