इटारसी। बुधवार, 3 जून को शहर को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। इस दिन विद्युत वितरण कंपनी 33 केवी लाइन एक और दो बंद रहेंगी। विभाग गैलेक्सी गार्डन के पास अंडरग्राउंड केबिल को बदलेगी।
मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि रेलवे लाइन के नीचे से निकाली गयी अंडरग्राउंड केबल को बदला जाएगा जो दो माह पूर्व खराब हो गयी थी। इस काम के लिए 3 जून, बुधवार को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक पूरे शहर में लाइट नहीं रहेगी।
ग्रामीण क्षेत्र का मंगलवार को मेंटेनेंस
मंगलवार, 2 जून को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक पथरौटा डीसी के अंतर्गत आने वाले जमानी सब स्टेशन की 33 केवी लाइन का मेंटेनेंस होना है। जमानी सब स्टेशन से निकले जमानी घरेलू फीडर एवं यार्ड घरेलू फीडर बंद रहेंगे। जिसके चलते नयायार्ड, भट्टी, तरोंदा, जुझारपुर, पीपलढाना, जमानी, तीखड, मलोथर, ढ़ाबा सहित और भी जुड़े सभी गांवों की घरेलू लाईन बंद रहेगी।