इटारसी। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल इटारसी की बैठक का आयोजन आज पत्रकार भवन में किया गया। सर्वप्रथम पार्टी के पितृपुरुष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का महाकुंभ जो कि भोपाल में 25 सितंबर 2018 को आयोजित है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित शाह जी रहेंगे पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता उस कार्यक्रम में उपस्थित हो एवं पार्टी के अन्य जो आगामी कार्यक्रम जिसमें 17 तारीख को माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सेवा दिवस के रूप में मनाएगी, ऐसे अन्य कार्यक्रम की इस बैठक में रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष डॉक्टर नीरज जैन ने दिया। उन्होंने बताया कि आगामी कार्यक्रमों को लेकर पूर्व से ही तैयारी चल रही है। जिसमें हर बूथ से 21 कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे। इस लक्ष्य को पूर्ण करने का सभी कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया है हम सब मंडल इटारसी से बड़ी संख्या में भोपाल में पहुंचेंगे। प्रदेश नेतृत्व की मंशा अनुसार बूथ समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे । साथ ही पार्टी के विभिन्न कार्यक्रम जो आने वाले समय में जो भी कार्यक्रम है उन्हें भी पूर्ण किया जाएगा। मंडल के प्रभारी एवं जिला कोषाध्यक्ष सुनील राठौर ने अपने वक्तव्य में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के पर विस्तृत जानकारी देते हुए 2018 के चुनाव में बूथ स्तर पर जो कार्य करने उनसे अवगत कराया। विधानसभा के सह प्रभारी शिव शंकर झलिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री मुकेश मैना ने, आभार प्रदर्शन महामंत्री ऋषि दुबे ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बैठक में रूपरेखा की तैयार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com