इटारसी। प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन की आवश्यक बैठक आज 19 अगस्त रविवार को पत्रकार भवन के पीछे स्थित गांधी वाचनालय में शाम 4 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें स्कूल संचालकों की समस्याओं पर विचार किया जाएगा।
प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के सचिव आलोक गिरोटिया ने बताया कि प्रदेश शासन द्वारा प्रायवेट स्कूल संचालकों को तरह-तरह की कानूनी पेचीदगियों में उलझाया जा रहा है। जिससे स्कूल संचालन कठिन होता जा रहा है। प्रायवेट स्कूल बंद होने की कगार पर है। स्कूल संचालकों की समस्याओं पर विचार करने एवं शासन से नियमों के सरलीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन देने, समस्या हल न होने पर आंदोलन करने की योजना पर विचार विमर्श किया जाएगा। प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज, नगर ईकाई अध्यक्ष प्रशांत जैन, सचिव आलोक गिरोटिया ने सभी स्कूल संचालकों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बैठक : स्कूल संचालकों की समस्याओं पर होगा विचार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com