होशंगाबाद। इस वर्ष भारतीय किसान संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी का जन्म शताब्दी वर्ष है। भारतीय किसान संघ के साथ ही भारतीय मजदूर संघ स्वदेशी जागरण मंच आदि संगठनों के संस्थापक श्री ठेंगड़ी बाल्यकाल से ही समाज सेवा से जुड़े। 12 वर्ष की उम्र में ही वे महात्मा गांधी के अहिंसा आंदोलन में शामिल हो गए थे।
जीवन पर्यंत देश एवं समाज के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले दत्तोपंत ठेंगड़ी का इस वर्ष जन्म शताब्दी वर्ष मनाने का निर्णय संगठन के केंद्रीय कार्यालय द्वारा लिया गया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान संघ प्रभाकर केलकर ने बताया कि इस वर्ष पूरे देश में जगह-जगह विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्य जैसे रक्तदान, श्रमदान, चिकित्सा शिविर, योग शिविर आदि लगाकर संगठन के कार्यकर्ता इस महापुरुष को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
संगठन के संभागीय मीडिया प्रभारी शिव मोहन सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार ही भारतीय किसान संघ होशंगाबाद ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन डॉक्टर अतुल सेठा के सहयोग से स्थानीय केशव हॉस्पिटल में किया। शिविर में डॉ जेपी मालवीय की श्रेया पैथोलॉजिस्ट टीम ने संघ के जिले में निवासरत वरिष्ठ पदाधिकारियों प्रांतीय सदस्य केशव तिवारी, संभागी कोषाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, संभागीय उपाध्यक्ष उदय पांडे, जिला अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान, जिला मंत्री संतोष पटवारे, जिला उपाध्यक्ष बृजेश राजपूत, सिवनी अध्यक्ष शंकर पटेल, बाबई अध्यक्ष ओंकार राजपूत, होशंगाबाद अध्यक्ष बलदेव मलैया के साथ ही जिला सदस्य ग्यारसा पटेल, गुलाब लौवंशी, सतीश पाटिल आदि ने रक्तदान कर ठेंगड़ी जन्म शताब्दी वर्ष का शुभारंभ किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भाकिसं के संस्थापक के जन्मशताब्दी पर रक्तदान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com