इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा ने सोमवार को विधानसभा के ग्राम रैसलपुर, ब्यावरा, निटाया, चंद्रपुरा, पथौड़ी, कुलामड़ी, पवारखेड़ा, पवारखेड़ा फार्म, अयोध्या बस्ती, उन्द्राखेड़ी, देशमोहनी, पलासी, आगराकलॉ, बुधवाड़ा में सघन जनसंपर्क कर क्षेत्र के मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। चुनाव मीडिया प्रभारी सुधीर तिवारी ने बताया कि जनसंपर्क में श्री शर्मा के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, विधानसभा सह प्रभारी शिवशंकर झलिया, जिला उपाध्यक्ष प्रसन्न हर्णे, नरेन्द्र सिंह सोलंकी, मोहन झलिया, महेश पटेल, भगवती चौरे, भूपेन्द्र चौकसे, राहुल सिंह सोलंकी, राजू सिंह बैस, पंकज मलैया सहित अनेक पार्टी कायकर्ता मौजूद थे।
इधर इटारसी के शहरी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल, भारतीय जनता युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ने मोर्चा संभाल रखा है। आज नगर मंडल ने वार्ड 22 एवं 23 में, भाजपा महिला मोर्चा ने वार्ड 3 हाउसिंग बोर्ड कालोनी में नगर पालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल के नेतृत्व में जनसंपर्क किया तो युवा मोर्चा के सदस्यों ने वार्ड 25 एवं 26 तथा प्रत्याशी डॉ.सीतासरन शर्मा के दामाद विवेक पालीवाल ने आर्डनेंस फैक्ट्री क्षेत्र में युवा मंडल के सदस्यों के साथ जनसंपर्क किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भाजपा प्रत्याशी : मिल रहा नागरिकों का जनसमर्थन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com