इटारसी। एनआईआरएफ (NIRF) के आह्वान पर भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) की वर्षगांठ के अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ ने विरोध दिवस मनाया। इस दौरान पैदल मार्च भी निकाला गया। मंडल सचिव आरके यादव और कोषाध्यक्ष भूमेश माथुर के नेतृत्व में संघ ने भारत छोड़ा ठेकेदारों आंदोलन के तहत स्वतंत्रता सप्ताह आज से प्रारंभ किया जा 15 अगस्त तक चलेगा।
आंदोलन की शुरुआत में आज विरोध प्रदर्शन का पहले दिन संघ कार्यलय से सोशल डिस्टेंस के साथ पैदल मार्च रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 से होकर संघ कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया। विद्युत लोको शेड (Loco Shad) शाखा के हेमराज सिसोदिया (Hemraj Sisodiya) ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने संघ कार्यालय में अगले दिन की रूपरेखा हेतु सभा का आयोजन किया जिसमें पांचों शाखा के पदाधिकारियों व युवा शक्ति ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) की वर्षगांठ पर मनाया विरोध सप्ताह

For Feedback - info[@]narmadanchal.com