इटारसी। हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में आज भारत विभाजन की त्रासदी पर आरएसएस के पूर्व सहकार्यवाहक एचवी शेषाद्री के पुस्तक और देश बंट गया पर परिचर्चा का आयोजन सरस्वती कन्या विद्यालय मालवीयगंज में किया। परिचर्चा में शहर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी, प्रोफेसर, इंजीनियर, डाक्टर, छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख राजकुमार जैन, राष्ट्रीय विचारक सुभाष उपाध्याय, प्रांत महामंत्री बालेन्दु सिंह कुशवाह, प्रांत उपाध्यक्ष दुर्गेश यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि जिस प्रकार खंडित मूर्ति की पूजा नहीं की जाती, हमें अखंड भारत की अर्थात भारत माता की पूजा-अर्चना आज गली-मोहल्लों में करने की जरूरत है। भारत विभाजन के समय की त्रासदी एवं विभीषिका का संपूर्ण चित्रण पुस्तक में किया था जिसे उपस्थित वक्ताओं ने विभिन्न अध्यायों को पढ़ा। इसमें युवा वाहिनी अध्यक्ष सृजनराज चौरसिया, महामंत्री ज्ञानेश ताम्रकार, आकाश अमरोही, रोहित ताइडे, संदीप चौरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भारत विभाजन की त्रासदी पर हुई परिचर्चा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com