इटारसी। जिले की जानी-मानी साहित्यकार एवं लेखिका अरूणा तोतला को दिल्ली के आगमन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समूह ने भावकलश रचनाकार सम्मान से नवाजा है। अरुणा तोतला इटारसी ऑयल मिल समूह के प्रबंधक प्रदीप तोतला की धर्मपत्नी हैं। इस उपलब्धि पर उन्हें जिले के साहित्यकारों, लेखकों एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी है। 8 सितंबर को दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित छटवें स्थापना दिवस समारोह में श्री तोतला ने अपनी पत्नी की ओर से यह सम्मान प्राप्त किया।
समारोह में पद्मश्री कवि कुंवर बैचेन सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार कीर्ति काले एवं समूह के संस्थापक पवन जैन ने यह सम्मान प्रदान किया। भाव कलश की सहयोगी संपादिका डॉ निशा माथुर के सहयोग से कार्यक्रम में चार चांद लगे और नरेन्द्र अटलजी ने कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन किया।
श्रीमती तोतला का लेखन एवं कविता लेखन से जुड़ाव है। एक सफल गृहिणी के अलावा वे काव्य संगोष्ठी में शामिल हो चुकी हैं। संस्था की भावकलश पत्रिका में उनकी 6 रचना प्रकाशित हुई थी, इस सफलता पर उन्हें संस्था ने सम्मानित किया। देश के जाने-माने साहित्यकारों जैसे शरद जोशी, शैल चतुर्वेदी, ओमप्रकाश आदित्य से उनके व्यक्तिगत संर्प रहे। अकोला में श्रीमती तोतला अपने कॉलेज की वीमेन किक्रेट टीम की कप्तान एवं छात्र संगठन की अध्यक्ष भी रहीं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भावकलश रचनाकार सम्मान से सम्मानित हुईं अरूणा तोतला
For Feedback - info[@]narmadanchal.com